महाराज छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के दूसरे दीक्षांत समारोह की रिहर्सल एमसीबीयू के स्टेडियम में सोमवार को हुई। 4 फरवरी को दीक्षांत समारोह होगा। इसमें 93 प्रतिभागियों को उपाधि दी जाएगी। सर्वोच्च अंक पाने वाले 35 छात्रों को स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा प्रदान किए जाएंगे। मीडिया प्रभारी डाॅ. एसपी जैन और सहायक प्रभारी डाॅ. एनके पटेल ने बताया कि 4 फरवरी को एमसीबीयू के दूसरे दीक्षांत समारोह के साथ-साथ इसके नए भवन के निर्माण का शिलान्यस भी होगा।
इस दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रमुख रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, विक्रम सिंह नातीराजा, राजेश शुक्ला, राजेश प्रजापति, पदमश्री अवध किशोर जड़िया विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रो. कैलाश चंद्र शर्मा पूर्व कुलपति, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र दीक्षांत उद्बोधन देंगे जबकि प्रो. टीआर थापक कुलपति, एमसीबीयू, छतरपुर दीक्षांत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
विश्वविद्यालय के नए कैंपस निर्माण के लिए प्रबंधन द्वारा दस करोड़ का चेक लोक निर्माण विभाग की पीआईयू शाखा को जारी कर दिया है। दीक्षांत समारोह और नए भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियां जारी हैं। विश्वविद्यालय को आवंटित 418 एकड़ भूमि का निरीक्षण कर भूमिपूजन स्थल की तैयारियों को पहले ही परखा गया था।
मुख्य समारोह की तैयारियों की हुई रिहर्सल समारोह की रिहर्सल सोमवार को दोपहर दो बजे कुलपति प्रो. टीआर थापक और कुलसचिव डाॅ. जेपी मिश्रा की उपस्थिति में की। इसमें सभी समितियों ने अपने-अपने कामों को अंजाम देकर आयोजन को भव्य और गारिमामय बनाने का हर संभव प्रयास किया हैं। इस रिहर्सल में स्वर्ण पदक और उपाधियां प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों, रिसर्च स्कालर सभी कार्यपरिषद सदस्यों, विभागाध्यक्षों सहित यूनिवर्सिटी स्टाफ, एनसीसी और एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.