छतरपुर में एक युवक ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा अपने दलाल के माध्यम से 35 हजार की रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक ने कलेक्टर को आवेदन देकर दलाल और ड्रग इंस्पेक्टर पर कार्यवाही की मांग की है।
सटई निवासी विजय कुमार जैन ने बताया कि फार्मेसी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। विजय के मुताबिक यह आवेदन ड्रग इंस्पेक्टर को उनके दलाल रजनीश खरे के माध्यम से भेजा गया था। लाइसेंस देने के एवज में ड्रग इंस्पेक्टर रामलखन पटेल ने अपने दलाल रजनीश खरे के माध्यम से उससे 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। विजय का कहना है कि वह पिछले करीब 7 माह से लायसेंस के लिए भटक रहा है। कलेक्टर से शिकायत कर विजय ने रजनीश खरे और ड्रग इंस्पेक्टर रामलखन पटेल पर कार्यवाही सहित लायसेंस बनवाने की मांग की है। विजय ने इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. लखन तिवारी से भी शिकायत है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.