छतरपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिए उम्मीदवार तय हो गए हैं। जहां छतरपुर जिला पंचायत सदस्य के 22 पद के लिए 221, जनपद पंचायत सदस्य के 186 पद के लिए 1 हजार 352, सरपंच के 555 पद के लिए 4 हजार 898 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेगें।
राजनगर और बड़ामलहरा जनपद पंचायतों की 1-1 ग्राम पंचायत में सरपंच का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। जबकि राजनगर और बिजावर जनपद पंचायतों की 1-1 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया। इस तरह 555 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए वोट डाले जाएंगें। 559 ग्राम पंचायतों में पंच के 9 हजार 508 पद के विरूद्ध 10 हजार 534 नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए थे। जहां अब विकासखण्डवार आगामी 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.