जिले के बमनोरा थाना में पुलिस ने रेत से भरा ट्रक पकड़ने का मामला सामने आया है। जिसे पकड़कर थाने खड़ा कर दिया है। जानकारी देते हुए एसडीओपी शशांक जैन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घुवारा से शाहगढ सागर रोड पर एक मिनी ट्रक MP 15 G 2533 जिसका चालक रामेश्वर साहू (पिता- छोटे साहू उम्र 36 साल निवासी भगवा जिला छतरपुर) जो कि बिना कागजात के रेत भरकर ले जा रहा था, जिसे पकड़कर उसके खिलाफ थाना बमनोरा में धारा 379, 414 आईपीसी 4 21 खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर ट्रक को जप्त कर लिया है। इस कारवाई में उप निरीक्षक राज कपूर सिंह बघेल थाना प्रभारी एवं एएसआई भैया राम एवं प्रधान आरक्षक कल्याण सिंह रहे।
लायसेंस भी नही था
चेकिंग करने पर चालक के पास डाइविंग लायसेंस भी नहीं पाया गया, जिसपर धारा 3, 181 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाई कर वाहन व कागजात जप्त किया गया और आरोपी को बड़ामलहरा न्यायालय में पेश किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.