कलेक्टर संदीप जी आर ने छतरपुर के ग्राम खौप में हैंडपंप, सोकपिट, नालियां एवं आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। हैंडपंप के क्रियाशील होने का जायजा लेते हुए पीएचई विभाग को निर्देश दिए की अनावश्यक सोकपिट न बनाएं सोकपिट हैंडपंप के पास ही बनें।
सीडीपीओ और सब इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस
आंगनबाड़ी में बच्चे नहीं होने पर सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस करने के निर्देश दिए। एवं रोड के किनारे पर बनी नाली बंद पाये जाने एवं सही ढंग से नहीं बनाये जाने पर पीडब्ल्यूडी से जांच कराते हुए सब इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम खोप के स्कूल एवं आंगनवाड़ी कैम्पस को एक साथ कवर करते हुए बॉन्ड्री बनाने के लिए कहा। जिससे बच्चों को एक बड़ा ग्राउण्ड खेलने के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही एक-एक भवन का अलग-अलग कैम्पस न बनाएं तथा सभी को जोड़कर एक बड़ा कैम्पस तैयार करें। उन्होंने अन्न उत्सव के दौरान ख़ोप की शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान बंद पाये जाने पर विक्रेता को निलंबित करने एवं जेएसओ का एक दिवस का वेतन रोकने के लिए कहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.