अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन सौंपकर विवि की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कराया। कुलपति को 11 मांगों का ज्ञापन सौंपकर उनका 7 दिवस में निराकरण कराने की मांग की। साथ ही समय सीमा में निराकरण न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि हाल ही में घोषित बीएससी द्वितीय वर्ष के सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम में बहुत से छात्रों को एक या दो नंबर से अनुत्तीर्ण किया गया है।
जबकि कई छात्र पहले से ही अनुत्तीर्ण हैं। विश्वविद्यालय में ठीक से अध्यापन कार्य नहीं कराया जाता, इसलिए ऐसे परिणाम सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही परिसर में वाटर कूलर लगवाने, सफाई करवाने, कैंपस के अंदर बीकॉम से बीएससी डिपार्टमेंट तक जाने वाले रास्ते को पक्का करवाने, बंद पड़े पंखों को ठीक कराने, नियमित कक्षाएं संचालित कराने, प्रत्येक प्रोफेसर को निश्चित समय पर कक्षाओं में भेजने, सभी विभागों के बाहर नोटिस बोर्ड पर समय सारणी और प्रोफेसर के नाम चस्पा करवाने, सभी जिलों में विवि का नोडल बनाए जाने, एकल खिड़की की व्यवस्था कराने, सभी विभागों में सेशनल लेने के दौराने छात्रों से शीट में हस्ताक्षर कराने सहित 11 मांगों का समाधान कराने की मांग की गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.