छतरपुर में महिला ने लगाई फांसी:परिजन ने कहा- मानसिक बीमार थी मृतका, 5 सालों से ग्वालियर में हो रहा था इलाज

छतरपुर (मध्य प्रदेश)4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम राधेपुर निवासी एक महिला ने मानसिक बीमारी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजन महिला को जिला अस्पताल लाए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। राधेपुर निवासी रवि पटेल ने बताया कि उसकी भाभी ममता पटेल (27) मानसिक रूप से बीमार थी और पिछले करीब 5 वर्ष से उनका ग्वालियर में इलाज चल रहा था।

अभी 3 दिन पहले ही परिजन उसे ग्वालियर से वापिस घर लाए थे। रविवार की सुबह करीब 10 बजे ममता घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसने फांसी लगा ली। कुछ समय बाद जब घर के अन्य सदस्य आए तो उन्हें ममता फंदे पर लटकी मिली। परिजन आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल लाए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।