बीमारी से परेशान होकर युवती ने चूहामार दवाई खाई:शहर के निजी शोरूम में काम करती है युवती, मामला संदिग्ध

छतरपुर (मध्य प्रदेश)3 महीने पहले

छतरपुर में एक ब्रांडेड शोरूम में काम करने वाली युवती ने जहर खाकर जान देने के प्रयास किया। युवती बीमारी से परेशान होने की बात कह रही है। जिसे स्टॉफ जिला अस्पताल लेकर आया है। जहां इलाज चल रहा है।

यह है पूरा मामला..

जानकारी के मुताबिक मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके के नारायण बाग निवासी का है। जहां 21 वर्षीय युवती शहर के निजी शोरूम में काम करती है। उसकी शादी हो चुकी है। बीमारी से परेशान होकर चूहामार दवा का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई तो हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

युवती का कहना है कि उसका साथी मुकेश अहिरवार उसका पति है और वह कुछ समय से बीमार थी और इलाज करवाकर परेशान है। इस समय वह प्रेग्नेंट भी है। जिससे परेशान होकर उसने चूहामार दवा खा ली। हालत बिगड़ने पर साथी और स्टॉफ के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आये जहां उसका इलाज चल रहा है।

हालांकि इस कदम उठाने के पीछे कोई स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं हो सका है। वह पहले मामले को डॉक्टर से छिपाते रहे लेकिन डॉक्टर ने युवती से पूछा तो उसने चूहामार जहर खाना बताया। जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।

फिलहाल उसका जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में इलाज चल रहा है तो वहां डॉक्टर ने मामले की रिपोर्ट और तहरीर बनाकर अस्पताल चौकी पहुंचा दी है। जहां अब थाना पुलिस मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई करेगी।

खबरें और भी हैं...