बुंदेलखंड के सिद्ध बागेश्वर धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। लेकिन, कुछ खुरापाती एवं अति उत्साही लोगों के चलते दूरियागंज एक मुसीबत का स्टेशन बनता जा रहा है, यहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में चैन पुलिंग के साथ जगह-जगह ट्रेनों को रोका जाना एवं आरक्षित सीटों पर जबरन कब्जा करना एवं बिना टिकट यात्रा करना सहित कई परेशानी खड़ी हो रही हैं। स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति के चलते बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। गढ़ा बागेश्वर धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुबों की संख्या 10-20 हजार नहीं बल्कि एक लाख तक की भीड़ देखी जा सकती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.