बुंदेलखंड के गांधी कहे जाने वाले पूर्व विधायक जगदंबा प्रसाद निगम जी का लंबी बीमारी के चलते शनिवार निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे। उनके निधन पर सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने एवं क्षेत्रीय लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है।
निगम जी राजनीति में सक्रिय रहे एडवोकेट जगदंबा प्रसाद निगम जी वर्ष 1977 /1985 /1990 में छतरपुर विधानसभा से तीन वार विधायक बने थे। वे समाज विभिन्न संस्थाओं में पदाधिकारी रहे। पिछले दिनों छतरपुर जिले में मेडिकल कॉलेज की मांग लेकर वे लगातार प्रयासरत थे।
जगदंबा प्रसाद निगम जी छतरपुर विधानसभा के विधायक रहे एक जुझारू समाजवादी नेता थे। प्यार से उन्हें लोग बाबू जी कहकर बुलाते थे। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए रनगवा, गंगउ, बरियारपुर बांध का पानी पूरा उप्र को जाता था। बाबू जी ने लगातार संघर्ष कर वर्तमान की राजनगर विधानसभा क्षेत्र के किसानों को उनका हक दिलाया। उनके कारण सरकारों को तय करनी पड़ा कि बांधों के पानी का कुछ हिस्सा छतरपुर जिले के किसानों को मिलेगा। प्रदेश के प्रभावी नेता श्यामाचरण शुक्ला, विद्याचरण शुक्ल, मोतीलाल बोरा, विद्यावती चतुर्वेदी की नजरों में बाबू जी की छवि बेदाग थी l
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.