चाचा - भतीजे ने लगाया लोगों को चूना:एक दर्जन लोगों को लगाया एक करोड़ का चूना, पुलिस ने दर्ज किया मामला

छिंदवाड़ा12 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

जुन्नारदेव के शातिर चाचा-भतीजे ने मिलकर लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को एक करोड़ रुपए की चपत लगा दी। कार की खरीदी-बिक्री के कारोबार का झांसा देकर दोनों ठगों ने रुपए लिए और चैक दिए। उनके चैक भी बाउंस हो चुके हैं। पीड़ितों ने धोखेबाज चाचा-भतीजे के खिलाफ न्यायालय में शिकायत की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि वार्ड नम्बर 9 निवासी आसिफ सिद्दकी ने अपने भतीजे कादिर सिद्दकी के साथ मिलकर पुरानी कार खरीदी।बिक्री के नाम पर मोगरे से 6 लाख 30 हजार, रोहित से 9 लाख 35 हजार रुपए, पूजा से 6 लाख, मोहसिन खान से 31 लाख रुपए, शेख वसीम से 7 लाख, मो अजीज से 4 लाख 40 हजार, अजीज खान से सवा दो लाख, रितेश से 19 लाख 40 हजार, रहमत अली से 5 लाख, प्रेम बेसरे से 1 लाख, अमजद खान से 1 लाख रुपए लिए थे।

1 अप्रैल 2022 से 31 जनवरी तक उन्होंने लोगों से रुपए लिए और उसके एवज में चैक भी दिए। चाचा- भतीजे ने रुपए नहीं लौटाएं तो लोगों ने बैंकों में चैक लगाए। चैक भी बाउंस हो गए। इसके बाद पीड़ितों ने चाचा-भतीजे के खिलाफ न्यायालय में शिकायत की थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आसिफ और कादिर के खिलाफ धारा 406, 420, 422 और 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...