त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके है और परिणाम के बाद पहले सम्मेलन की तैयारी हो रही है। दूसरी ओर तामिया के ग्राम पंचायत चोपना में हुए चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।
पिछले दिनों सिरनलाल उइके, गिरजानंदन उइके सहित अन्य ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत करते हुए इसकी निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग रखी है। शिकायकर्ता सिरनलाल उईके ने बताया कि ग्राम पंचायत चोपना से तीन अभ्यर्थी बलसिंग वाडिवा, ईश्वर प्रसाद भलावी, राजेन्द्र कुमार उइके चुनाव मैदान में थे।
यहां पर ईश्वर प्रसाद भलावी को 478 मत मिले थे, जिसके अनुसार 134 मतों से वह विजयी है लेकिन यहां पर हारे हुए प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार उईके को जीत का प्रमाण पत्र थमा दिया गया है। सिरनलाल उईके ने बताया कि इस मामले की उन्होंने 15 जुलाई को तहसीलदार तामिया, मुख्य चुनाव आयोग दिल्ली, भोपाल व कमिश्नर जबलपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी को किया है।
इसके बाद सोमवार को भी झिरपानी से आए मतदाताओं ने जिलाध्यक्ष के नहीं मिलने पर एडीएम सनोडिया को यह ज्ञापन दिया है। यहां ग्रामीणों ने मांग रखी है कि हारे हुए राजेन्द्र उईके को जारी प्रमाण पत्र को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर ईश्वर प्रसाद भलावी को जीत का प्रमाण पत्र जारी किया जाए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.