छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा के पीपलपानी जलाशय में जघन्य तरीके से मारकर फेंके गए नलिंद के हत्या के आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने इस मामले में 3 दिन बाद जीजा समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की नलिंद की बहन का लव मैरिज और जमीन का विवाद है। नलिंद जीजा को धमकी देता था। वह पहले भी मारपीट कर चुका है। इसी वजह से जीजा ने अपने साथियों से मिलकर नलिंद की हत्या की। शव के टुकड़े-टुकड़े कर तालाब में फेंक दिए थे।
यहां बता दें कि शनिवार के दिन पीपलपानी जलाशय में शव के कई टुकड़े मिले थे, बाद में इसकी शिनाख्त मुलताई के खेड़ी देवीनाला निवासी 28 वर्षीय नलिंद पुत्र लक्ष्मण नर्रे के रूप में हुई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक नलिंद पांच दिन पूर्व घर से निकला था, मृतक की मां मीना नरें ने बताया कि उसे दो दोस्त साथ लेकर गए थे, जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने नलिंद हत्याकांड में सोमवार को उसके जीजा मुलताई दुनावा निवासी देवीलाल पुत्र फगन सलामे (32), बीजीलाल पिता जगन सलामे (32) , दुर्गेश उर्फ दुर्गादास पिता कासूराम ताड़ाम(23), विजय पुत्र तातूराम ताड़ाम, फिरोज पुत्र पूनाजी धुर्वे (23) और ब्रजलाल पुत्र जगन सलामे को गिरफ्तार किया है।
इस वजह से की हत्या
नलिंद की बहन ने देवीलाल से लव मैरिज की थी। जमीन का विवाद भी आरोपियों से था। जनवरी माह में नलिंद ने जीजी देवीलाल के साथ मारपीट कर उसे कुंए में धकेल दिया गया था, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। 15 मई को पेरोल पर बाहर आने के बाद से नलिंद इन्हें धमकाता था, जिसके बाद आरोपियों ने योजना बनाकर नलिंद को पीटा, गला दबाकर हत्या की और इसके बाद शव के 7-8 टुकड़े किए गए। बाद में उसे तालाब में फेंक दिया गया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.