• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • The Accident Happened In Front Of Chaupal Sagar, The Incident Happened Due To Hitting The Brakes In Order To Save The Scooty Driver

ऑटो पलटा, कॉलेज आ रही 5 छात्राएं घायल:चौपाल सागर के सामने हुआ हादसा, स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में ब्रेक मारने से हुई घटना

छिंदवाड़ा14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

ग्राम उमरिया इसरा से गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं को छिंदवाड़ा लेकर आ रहा एक आटो चौपाल सागर के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार पांच छात्राएं बुरी तरह से घायल हो गई तत्काल घायलों को अन्य वाहन की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीआई राकेश भारती के मुताबिक घटना दोपहर की है।

उमरिया इसरा निवासी दीपक नाथ अपनी ऑटो लेकर उमरिया इसरा से छिंदवाड़ा आ रहा था तभी सामने स्कूटी सवार युवती अचानक आ गई। युवती को बचाने के चक्कर में उसने इस कदर ब्रेक मारा की ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।

इस दौरान ऑटो में ड्राइवर को मिलाकर कुल 9 सवारी ऑटो में बैठी थी। इस हादसे में उमरिया इसरा निवासी शिवानी वर्मा, काजल वर्मा, सुनीता, सुमन पाल और सागर वर्मा घायल हो गए।

परीक्षा देने आ रही थी छात्राएं

ऑटो में सवार काजल और शिवानी परीक्षा देने के लिए छिंदवाड़ा आ रही थी ऐसे में वे भी बुरी तरह से घायल हो गई। घायल हुई छात्राएं पेपर देने से वंचित हो गई। ऐसे में अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...