पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी में रोमांच के साथ रोंगटे खड़े करने वाला नजारा सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बाघ पर्यटकों की जिप्सी के पास आ गया। पर्यटकों को बाघ का अच्छे से दीदार करवाने ड्राइवर और गाइड ने उनकी जान को जोखिम में डालते हुए बाघ का रास्ता रोक लिया। बाघ पर्यटकों से भरी गाड़ी की तरफ बढ़ा, इसके बाद भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं बढ़ाई और उसे पास आने दिया।
पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ को इतना नजदीक आते देख कुछ पल के लिए पर्यटकों की सांसें थम गईं। बाघ इतना नजदीक था कि पर्यटक गाड़ी में सिर झुकाकर छिपने लगे। बाघ के आगे-पीछे 7 गाड़ियों में 24 पर्यटक सवार थे। बाघ लगातार पर्यटकों की ओर देख रहा था और मौके पर एकदम सन्नाटा, किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि हो क्या रहा है।
ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट की, इंजन की आवाज सुनकर बाघ एक पल के लिए ठिठका और तब गाड़ी में से किसी ने कहा डरो मत, डरो मत। इसके बाद आनन-फानन में गाड़ियां पीछे ली गईं, लेकिन टाइगर के पीछे से भी कुछ गाड़ियां आ गईं। इस दौरान बाघ अपनी जगह से बिना हटे लगातार गाड़ियों की तरफ देख रहा था, किसी तरह गाड़ियां रिवर्स की गईं और तब जाकर पर्यटकों की जान में जान आई।
गाइड के प्रवेश पर 15 दिन का बैन
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने 7 जिप्सी संचालकों और गाइड पर कार्रवाई की है। उनका कहना है कि पार्क के बफर एरिया में जिप्सी संचालकों और गाइड की लापरवाही पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बाघ का रास्ता रोका था, कोई भी हादसा हो सकता था। 15 दिनों के लिए सातों जिप्सी गाड़ियों, ड्राइवर और गाइड के प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.