पेंच टाईगर रिजर्व से लगे चौरई वन परिक्षेत्र के खैरी खुर्द गांव में बाघिन अपने शावक के साथ चहलकदमी कर रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। दरअसल वाक्या सोमवार रात्रि का है।
यहां खेतों में पानी की सिंचाई कर रहे सोहेल खान को अपने खेत में बाघिन और उसके शावक चहल कदमी करते नजर आए। सामने बाघिन को देखकर वह भागकर घर आ गया तथा कुछ ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर अपने मोबाइल से बाघिन का वीडियो बना लिया।
हालांकि ग्रामीणों के द्वारा बनाए गए वीडियो में बाघिन के साथ शावक नजर नहीं आ रहे है, लेकिन सुबह खेत में बाघिन के साथ-साथ शावकों के पगमार्ग मिले है जिसके बाद वन महकमा अलर्ट नजर आ रहा है।
पहली बार बाघिन हुई स्पाट, वन महकमा कर रहा इंकार
गौर किया जाए तो ऐसा शायद पहला मौका होगा कि जब बाघिन अपने शावक के साथ चौरई रेंज में चहलकदमी नजर आई हो। हालांकि बाघ आए दिन इस क्षेत्र में गाय और पालतु जानवरों का शिकार अपनी उपस्थिति का अहसास कराते है।
ऐसे में चौरई रेंज के अधिकारी इस बात से पल्ला झाड़ रहे है। उनका कहना है कि जानकारी मिली है लेकिन हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते है। हमने टीम गठित कर दी है, हम बाघ की गणना कर रहे है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.