• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • There Was Also A Complaint Of Abusive And Objectionable Behavior From The Students In The School, Orders Issued After Investigation

पाकिस्तान जिंदाबाद पोस्ट करने वाला टीचर सस्पेंड:स्कूल में छात्रों से गाली गलौज और आपत्तिजनक व्यवहार की भी थी शिकायत

छिंदवाड़ा5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

एमएलबी स्कूल के विवादित शिक्षक को आखिरकार लोक शिक्षण आयुक्त के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में 27 अक्टूबर को आदेश जारी हुए हैं। इसमें एमएलबी स्कूल के शिक्षक सुदीप जैन पर छात्राओं को गालियां देने, उचित तरीके से अध्यापन नहीं कराने, अवांछित और आपत्तिजनक व्यवहार करने, परीक्षा में फेल करने की धमकी देने और अपने पीरियड में पढ़ाने की जगह विषय से हटकर बातें करने, अनुचित और अमर्यादित व्यवहार करने संबंधी गंभीर शिकायतें थीं।

उच्च माध्यमिक शिक्षक सुदीप जैन को आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रखा गया है। यहां पर उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। गौरतलब है कि शिक्षक सुदीप जैन के खिलाफ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पोस्ट करने को लेकर भी शिकायत हुई थी।

इसके अलावा स्कूल में तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए छात्राओं और उनके परिजनों से अभद्र व्यवहार करने और गाली गलौज करने के कई मामले भी सामने आए थे। संबंधित शिकायतों के आधार पर उन पर निलंबन की कार्यवाही हुई है।

खबरें और भी हैं...