• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Vaccination Will Be Done In 13 Centers Of Chhindwara Along With Vaccination Centers Across The District, First And Second Doses Will Be Applied

4 दिन बाद गुरुवार से शुरू हुआ वैक्सीनेशन:जिले भर के वैक्सीनेशन केन्द्रों के साथ छिंदवाड़ा के 13 केन्द्रों में लगेगी वैक्सीन, लगाए जाएंगे पहले और दूसरे डोज

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लोगों में इतना जबरदस्त उत्साह है कि वैक्सीनेशन सेंटरों पर चंद घंटों पर ही वैक्सीन के डोज खत्म हो जा रहे है। वहीं जिले को वैक्सीन का अल्टामेंट भी अधिक नहीं हो पा रहा है। जिले भर में पिछले चार दिनों से एक भी सेंटर पर वैक्सीनेशन का कार्य नहीं किया गया। चार दिनों बाद गुरूवार को गुरुवार के लिए जिले को वैक्सीनेशन कार्य किया गया। कोविशील्ड के 22 हजार डोज मिले है। जिसके चलते अब छिंदवाड़ा विकासखंड के 13 सेंटरों पर कोविशील्ड के प्रथम व द्वितीय डोज लगाए जा रहे है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार जिले में अब तक कोरोना वैक्सीन के प्रथम डोज 4 लाख 28 हजार 762 लोगों को लगाए जा चुके है वहीं द्वितीय डोज लगाने वालों की संख्या 1 लाख 11 हाजर 362 पहुंच गई है। गुरूवार को वैक्सीनेशन कार्य के लिए छिंदवाड़ा विकासखंड में 13 वैक्सीन सेंटर बनाए गए है। जिनमें वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जाएंगे।

परासिया ब्लॉक की दो पंचायतों ने 100% वैक्सीनेशन कराने में मारी बाजी, विधायक देंगे ₹10 लाख के विकास कार्यों का इनाम

यहां होगा वैक्सीनेशन

  • मेडिकल कालेज
  • पुलिस लाइन हॉस्पिटल
  • एमएलबीस्कूल
  • दीनदयाल रसोई गांधीगंज
  • शासकीय स्कूल चंदनगांव
  • संजीवनी क्लीनिक लोनिया करबल
  • ​​​​​​​ जगन्नाथ कम्युनिटी हॉल
  • साईनाथ मंगल लान छापाखाना
  • हमीद किराना सागर पेशा
  • भगवान श्रीचंद स्कूल
  • गुरूद्वारा रेलवे स्टेशन
  • ग्राम पंचायत रोहनाकला
  • बोहनाखेरी