पारडी रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मृतक की पहचान पारडी निवासी जगदीश विष्णु ढोके के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से कमजोर था तथा शनिवार देर रात पटरी पार कर रहा था तभी अचानक ट्रेन आ गई और बुरी तरह ट्रेन से टकराकर इंजन में फंस गया। युवक बुरी तरह से इंजन में फंसकर 6 किमी तक घसटते रहा जिसके कारण उसके शरीर के चिथडे चिथडे हो गए। इस हादसे के बाद बड़चिचौली चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने मौके पर पहुंच कर मामले की विवेचना करते हुए मर्ग कायम कर लिया है।
पारडी से दाड़ीमेटा तक मिले शरीर के अवशेष
इस दर्दनाक हादसे में जानगंवाने वाले युवक विष्णु ढोके के शरीर के अवशेष पारडी से दाड़ीमेटा तक लगभग 6 किमी दूर तक पड़े मिले, जिन्हे पुलिस ने कलेक्ट कर उन्हे परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृ़तक युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.