• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh
  • Instructions To Draw Salary Of Kotwar And Panchayat Secretaries Through Unique Code Only

आयुक्त कोष एवं लेखा:कोटवार एवं पंचायत सचिवों का वेतन यूनिक कोड के माध्यम से ही आहरण करने के निर्देश

दमोह14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा कोटवार एवं पंचायत सचिवों के नॉन रेग्यूलर यूनिक कोड निर्मित किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में जिला कोषालय अधिकारी अभिषेक हजारी ने जिले के समस्त तहसीलदारों एवं सीईओ जनपद पंचायतों से कहा है इस प्रक्रिया में कार्यालय अंतर्गत कार्यरत समस्त कोटवार एवं पंचायत सचिवों के नॉन रेग्यूलर यूनिक कोड बनाने की सुविधा आईएफ एमआईएस में विकसित की गई है।

उन्होंने कहा है सभी कोटवार एवं पंचायत सचिवों के नॉन रेग्यूलर यूनिक कोड जारी किया जाएं। इस प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर माह मार्च पेड अप्रैल का वेतन यूनिक कोड के माध्यम से ही आहरण किया जाए। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

खबरें और भी हैं...