दमोह के तेजगढ़ थाना क्षेत्र में 12 जून से लापता एक 28 वर्षीय युवक का शव सोमवार उमरिया गांव में तालाब किनारे जमीन में दफन मिला। संदेह के आधार पर पकड़े गए 4 आरोपियों की निशानदेही पर ये खुलासा हुआ है। शव मिलने के बाद परिजनो ने तेजगढ़ में जाम लगा दिया है। उनकी मांग है कि इस शहनवाज की हत्या में दांतीपुरा गांव निवासी गोलू अहिरवाल, बृजेश अहिरवाल, पुन्ना अहिरवाल और सीताराम अहिरवाल के अलावा जमील खान और गोलू खान भी आरोपी है, जिनके नाम पुलिस ने f.i.r. में दर्ज नहीं किए गए। जब तक उन दो आरोपियों के नाम एफआईआर में दर्ज नहीं होते वह जाम समाप्त नहीं करेंगे।
12 जून को घर से मृतक को लेकर गए थे आरोपी
परिजनों का कहना है कि 12 जून की शाम उनका बेटा शाहनवाज घर पर था। दातीपुरा निवासी गोलू, पुन्ना, बृजेश और सीताराम उसके घर पहुंचे और शाहनवाज को मछली मारने के लिए चलने की बात कह कर अपने साथ में ले गए। उसके बाद बेटा घर नहीं पहुंचा। पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने ध्यान नहीं दिया इसके बाद उन्हें एसपी से गुहार लगानी पड़ी। पुलिस ने चार आरोपी तो पकड़ लिए, लेकिन दो को छोड़ दिया है। इस हत्याकांड में जमील खान और गोलू खान भी शामिल है पुलिस उन्हें बचाने में लगी है। परिजन सड़क पर कंकाल रखकर जाम लगाये बैठे हैं।पुलिस परिजनों को मनाने में जुटी है पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन परिजन कह रहे हैं की तत्काल आरोपियों के नाम एफआईआर में दर्ज किए जाएं, तभी हटेंगे। मृतक की पत्नी और एक बेटी भी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.