दमोह के बांदकपुर में विराजमान भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन कर वापस जबलपुर जा रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। कार चालक रास्ता भटक गया था, जैसे ही उसे समझ आया उसने बांदकपुर-बनवार रोड पर भरेया की टेक पर अपनी कार को बैक करने लगा। इस दौरान कार सड़क से नीचे उतरकर खाई में गिर गई। हादसे में महिला की मौत हो गई।
यह है पूरा मामला
जबलपुर के रहने वाले अनूप कोरी ने बताया कि बुधवार को परिवार के साथ दो कारों में देव जागेश्वर नाथ के दर्शन करने बांदकपुर आए थे। वापस लौटते वक्त अंधेरा हो गया। जिस वजह से वह रास्ता भटक गया। भरया की टेक के पास पहुंचने पर ड्राइवर को सड़क भटकने का आभास हुआ, तो वो कार को रिवर्स करने लगा, तभी कार सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। हादसे के वक्त कार में उसकी सास, मां, पत्नी सहित 2 अन्य लोग सवार थे। हादसे में उनकी 70 साल की मां शकुंतला कोरी गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 को फोन लगाया तो वह नहीं आई तो उसके बाद परिजन अपनी मां को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.