दमोह में रविवार दोपहर अचानक मौसम परिवर्तन के साथ बारिश शुरू हो गई है। करीब आधे घंटे से जोरदार बारिश हो रही है। हालांकि एक-दो दिन के अंतराल से बारिश हो रही है, लेकिन इसके बाद भी गर्मी और उमस के कारण परेशानी बढ़ जाती है। सोमवार को रात में महज पांच 10 मिनट के लिए रिमझिम बारिश हुई थी और आज झमाझम बारिश हो रही है। सुबह से भी तेज धूप निकली हुई थी जिस कारण लोग धूप से बचते नजर आए, लेकिन फिर आसमान में बादल छा गए और करीब आधे घंटे से तेज बारिश हो रही है। इस बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है फिलहाल बारिश जारी है।
जिले में अभी तक 158.6 मिमी बारिश दर्ज
जिले में इस वर्ष एक जून से अभी तक 158.2 मिमी यानी 6.2 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है, जो अभी तक पिछले वर्ष से 51.7 मिमी यानी 2 इंच अधिक है। इसी अवधि में पिछले वर्ष 106.9 मिमी यानी 4.2 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अभी तक जिले में सबसे ज्यादा वर्षा पथरिया में 212 मिमी दर्ज की गई है।भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया अभी तक जिले के दमोह वर्षामापी केन्द्र पर 183 मिमी, हटा 159, जबेरा में 164, पथरिया 212, तेन्दूखेड़ा 84.4, बटियागढ़ 199 और पटेरा में 109 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.