दमोह निवासी शहीद अकील खान का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह 11 बजे दमोह पहुंच गया। शहर के लोगों को पहले से इसकी सूचना थी, इसलिए भारी संख्या में शहर के लोग श्रद्धांजलि देने के लिए तीन गुल्ली चौराहा पर एकत्रित हुए और उसके बाद शहीद के शव के साथ शहर में एक यात्रा निकाली गई, जिसमें वंदे मातरम और भारत माता के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा।
पठानकोट में तैनात बीएसएफ के जवान अकील खान को अमरनाथ यात्रा के चलते अनंतनाग में तैनात किया गया था, जहां पर ड्यूटी के दौरान उन्हें करंट लग गया, जिससे उनकी मौत हो गई। कल उनके शव को एयर रूट से भोपाल लाया गया और उसके बाद रात में सागर में ठहराव के बाद आज सुबह दमोह पहुंचा।
अकील के शहीद होने की खबर के साथ कल से ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकील की शहादत को लेकर पूरा दमोह अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहा है। परिवार के लोगों को ढांढस बनाने के लिए हजारों लोग उनके घर पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में उनके पार्थिव शव को ईदगाह से कब्रिस्तान ले जाया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.