दमोह देहात थाना क्षेत्र में आने वाले किशनगंज जनपद क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशियों के बीच जमकर विवाद हो गया। मारपीट हुई है, जिसमें दोनों पक्ष से लोग घायल हुए हैं। विवाद के बाद दोनों पक्ष देहात थाना पहुंचे जहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायती आवेदन लिया है। मामले की जांच करने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
किशनगंज जनपद क्षेत्र का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी विवेक श्रीधर ने बताया कि जब से पंचायती राज शुरू हुआ है उनके ही परिवार के सदस्य सरपंच और जनपद सदस्य बनते आ रहे हैं। दूसरे पक्ष ने इस बार लालसा रखते हुए चुनाव में खड़े हुए। गुरुवार शाम जनपद क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद बैरागी अपने समर्थकों के साथ नरसिंहगढ़ पहुंचे, जहां उन्हें मेरा समर्थक कृष्णा विश्वकर्मा मिला, जिसे उन्होंने अपहरण किया और यह कहते हुए उसे मेरे घर के सामने लेकर आ गए कि मैं तुम्हें वही मारूंगा देखता हूं कौन बचाता है। मेरे घर के सामने आरोपी कृष्णा को लेकर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। उस समय मैं घर पर नहीं था। बहोरीबंद में किसी विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था। खबर मिली तो मैं गांव पहुंचा तब तक आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद वहां से जा चुके थे।
दूसरे पक्ष से घायल जनपद सदस्य प्रत्याशी विनोद बैरागी का कहना है की गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार पर अपने वाहन में जा रहे थे तभी जनपद सदस्य के प्रत्याशी विवेक श्रीधर, मिथिलेश श्रीधर, दिनेश श्रीधर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और उन्होंने उनके वाहन को घेर लिया। इसके बाद हमला किया, जिसमें मेरे साथ मेरे कई समर्थक भी घायल हुए हैं। हम जान बचाकर देहात थाना पहुंचे जहां पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दोनों पक्षों से घायल करीब 5 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटनाक्रम को लेकर देहात थाना टीआई विजय सिंह राजपूत का कहना है कि चुनावी प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है। दोनों प्रत्याशी हैं। दोनों पक्षों को सुना जा रहा है। मामले की जांच करने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.