वीर अहिर निर्माण सेना ने बुधवार को न्यू कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि देश की सेना में 2 साल से रुकी भर्ती में जो युवा ओवरएज हो गए हैं। उन्हें भी मौका दिया जाए।
जिला अध्यक्ष मोहर सिंह यादव ने बताया कि, सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना देश के हर युवा का सपना होता है। इसके लिए लाखों युवा कड़ी मेहनत कर तैयारी करते है। सेना भर्ती में केंद्र सरकार की नई योजना का देश में हर जगह विरोध हो रहा है। युवा बहुत नाराज हैं, एवं उनकी मांगे एक दम सही है। भारतीय सेना हमारे देश की शान है। हमारे युवा पूरा जीवन अपने देश को देना चाहते हैं। उनकी सपनों को 4 साल तक बांधकर न रखें। केंद्र सरकार से अपील है कि युवाओं को 4 साल तक नहीं पूरी जिंदगी देश सेवा करने का मौका दिया जाए। पिछले 2 साल से सेना की भर्ती न होने की वजह से जो युवा एवरेज हो गए हैं उन्हें भी मौका दिया जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.