मंगलवार दोपहर भांडेर रोड पर स्थित सड़क पार कर रहे एक जानवर से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। जिसे उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महिला को ग्वालियर रेफर किया है।
सिरौल गांव निवासी राजकुमार राजपूत की 45 साल की पत्नी राममूर्ति अपने बेटे राहुल के साथ भांडेर कस्बा के गांव सासूती के माता मंदिर दर्शन करने जा रही थी। दोपहर करीब 3 बजे रास्ते में इमलिया गांव के पास सड़क पार कर रहे आवारा जानवर से बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों सड़क पर जा गिरे और घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों की मदद करते हुए 108 एम्बुलेंस की मदत से जिला अस्पताल पहुचाया। जहां चिकित्सकों ने राममूर्ति की हालत को नाजुक देखते हुए ग्वालियर रैफर किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.