क्षेत्र में अचानक बढ़ीं चोरी की वारदातों को लेकर क्षेत्रीय विधायक घनश्याम सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में ध्यानाकर्षण लगाया। इसमें उल्लेख किया गया है कि सेंवढ़ा क्षेत्र के साथ जिलेभर में चोरियों की वारदात में अचानक बढ़ गई हैं। अधिकतर मामलो में पुलिस ने न तो माल बरामद किया है और न ही चोरियों का खुलासा हो सका है। ऐसे में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं।
ग्राम देभई में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव यादव के यहां लाखों की चोरी हुई थी। चोरी की इस घटना के अलावा सेंवढ़ा अनुभाग के थाना डिरोलीपार, भगुवापुरा, अतरेटा, थरेट एवं इंदरगढ़ में भी चोरी की वारदातें हुई। सेंवढ़ा अनुभाग के साथ दतिया जिले के अनेक थाना क्षेत्रों में पिछले दो माह में चोरी की वारदातें अचानक बढ़ गई हैं। सेंवढ़ा थाना क्षेत्र के देभई में हुई चोरी के बाद कांग्रेस की ओर से एक ज्ञापन भी एसपी दतिया को दिया गया था।
इसी तारतम्य में क्षेत्रीय विधायक घनश्याम सिंह ने मंगलवार को एक ध्यानाकर्षण विधानसभा में लागया। इसमें उल्लेख किया गया कि दतिया जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में चोरी की वारदातों में असमान्य बढ़ोत्तरी हुई है। इसी तारतम्य में बड़ोनी, उनाव, लक्ष्मणपुरा, सेंवढ़ा इंदरगढ़, देभई, थरेट, मलियापुरा, नीमडाड़ा, रूहेरा, सोनागिर आदि ग्रामों में चोरी की वारदातें हुईं। इसमें से कई चोरी इस प्रकार हुई हैं कि एक ही रात में कई घरों के ताले तोड़ दिए गए। चोरी की इन घटनाओं से लोग दहशत में हैं। पुलिस द्वारा कोई निर्णायक कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया। इससे चोरों के हौसले बुलंद है। तथा लोगो मे पुलिस भय समाप्त हो गया है। विधायक ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.