ग्वालियर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 44 पर रोडवेज बस में बिना टिकट के सफर करना एक युवक को भारी पड़ गया। बस के कंडक्टर ने जब युवक से टिकट मांगा। युवक टिकट दिखाने में आनाकानी कर रहा था। तब बस के कंडक्टर ने युवक को बस से नीचे धकेल दिया। इससे युवक घायल हो गया। आसपास के गुजर रहे राहगीरों ने युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना शनिवार दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी 25 वर्षीय दीपक साहू हाथरस जा रहा था। युवक हाथरस में एक निजी फैक्ट्री में काम करता है। युवक शनिवार दोपहर झांसी से एक रोड बस में ग्वालियर के लिए बैठा था। रास्ते में सिनावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनागिर तिराहे के पास बस कंडक्टर और युवक के बीच टिकट को लेकर बहस छिड़ गई। युवक के पास टिकट नहीं था। इस पर गुस्साए कंडक्टर ने युवक को बस से ढकेल दिया। सड़क पर युवक मूर्छित अवस्था में गिर गया और ड्राइवर बस को मौके से लेकर भाग निकला। युवक को सड़क पर पड़ा देख राहगीरों ने 108 को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां युवक का उपचार जारी है साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.