मातृ-शिशु मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य व गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का गोद भराई और बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। नगर के वार्ड नंबर 13 में आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एएनएम ज्योति शिवहरे ने बताया कि, गर्भवती महिलाओं को नियमित अपनी जांच कराना चाहिए और समय-समय पर लगने वाले सभी टीके भी लगवाना चाहिए।
इस अवसर पर पूजा कुशवाह की गोद भराई की गई। इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा मंगल गीत गाए गए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री सिसोदिया ने महिलाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से राधा शर्मा, ज्योति, मालती देवी, पिंकी विश्वकर्मा, संगीता आदि महिलाएं शामिल हुईं। इस अवसर पर महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण भी किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.