मंगलवार को योगी समाज ने दतिया एसपी अमन सिंह राठौड़ के नाम एएसपी कमल मोर्य को एक ज्ञापन दिया। जिसमे उन्होंने रिछरा फाटक निवासी 15 वर्षीय किशोरी को अपने साथ बेहाल फुसलाकर कुछ आरोपियों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। साथी उन्होंने बताया कि किशोरी को गए हुए एक माह बीत चुके हैं जिसका अभी तक कोई अता पता नहीं है।
योगी समाज के द्वारा एएसपी को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि, रीछरा फाटक निवासी 15 वर्षीय किशोरी को भीकम आदिवासी पिता गंगाशरण आदिवासी निवासी चुनगर फाटक,दतिया अपने साथी अक्कू वाल्मीकि,शिवकुमार वाल्मीकि,गोटू बाल्मीकि,राहुल कुशवाहा के सहयोग से दिनांक 16 मई को बहला, फुसलाकर कंही भगाकर ले गया है,जिसका आज दिनांक तक कोई पता नही लग रहा है। मामले में कोतवाली पुलिस ने 17 मई एफ आई आर दर्ज की थी पर इस दिन से आज तक किशोरी की कोई जानकारी नही लग रही है। साथ ही बताया गया है की,किशोरी का परिवार बेहद गरीब,कमजोर स्तिथि में है और पुलिस से किशोरी को सकुशल ढूंढ कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस पर एएसपी ने संबंधित थाना पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.