शीतला माता मंदिर में लगी महिलाओं की भीड़:शीतला सप्तमी पर पूजा-अर्चना कर लगाया बासी भोजन का भोग, परिवार के लिए की सुख समृद्धि की कामना

खातेगांव7 दिन पहले

खातेगांव में मंगलवार को शीतला माता मंदिर में महिलाओं की सुबह से भारी भीड़ देखने को मिली। जहां महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। खेड़ापति स्थित शीतला माता मंदिर में सोमवार देर रात से ही महिलाएं पूजन के लिए आना शुरू हो गई, सुबह होते-होते महिलाओं की कतार पूजन करने के लिए लगने लगी।

महिलाएं पूजन करने के लिए कतार में खड़े होकर पूजन करने के लिए इंतजार करती दिखी। वहीं मन्दिर में महिलाओं ने शीतला माता को ठंडे बासी का भोग लगाया और परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।

नगर परिषद की व्यवस्थाओं पर महिलाओं ने जताई खुशी: शीतला सप्तमी पर्व को लेकर नगर परिषद की ओर से मंदिर क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं पर महिलाओं ने खुशी जताई। यहां एक दिन पहले विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। पर्याप्त लाइटिंग के साथ ही बैरिकेडिंग भी की गई। जिससे बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं को दर्शन करने और भोग लगाने में दिक्कत नहीं हुई।

मंदिर समिति और नगर परिषद की ओर से महिलाओं से कम मात्रा और पैकेट में भोग लगाने की अपील भी गई थी। जिससे अन्न का अनादर ना हो और उसका जरूरतमन्दों को वितरण हो सके। इस अपील का असर भी देखने को मिला। नगर परिषद अध्यक्ष सारिका नरेंद्र चौधरी ने सोमवार देर रात मंदिर के बाहर जरूरमन्दों को कम्बल भी वितरित किए।

शीतला सप्तमी पर्व-

रंगपंचमी के बाद आने वाली चैत्र शीतला सप्तमी के दिन यह पर्व मनाया जाता है । जिसको लेकर महिलाएं एक दिन पहले से ही रात में पकवान बनाती हैं और सुबह शीतला माता मंदिर में पूजा करने जाती हैं। यहां शीतला माता को ठंडे पदार्थों का भोग लगाया जाता है।

जिसमें मीठे चावल, बिना नमक की पूड़ी, मालपुए या पूए, दाल का हलवा, मीठे गुलगुले, पकौड़े, कढ़ी, चने की दाल, हलवा, चावल, रावड़ी आदि का भोग लगाकर माता को प्रसन्न किया जाता है। माता के पूजन के बाद इन पकवानों का भोग लगाकर परिवार सहित सभी लोग इस प्रसाद को ग्रहण करते हैं।

खबरें और भी हैं...