शीतला सप्तमी पर पूजन-अर्चन:महिलाओं ने माता शीतला को ठंडे पकवानों का भोग लगाकर की सुख-समृद्धि की कामना

साेनकच्छ9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

सोनकच्छ क्षेत्र में शीतला सप्तमी का पर्व महिलाओं ने माता की पूजा अर्चना कर मनाया। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के प्राचीन एक मात्र शीतला माता मंदिर पर सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात्रि में पूजन करने के लिए सैकड़ों महिलाओं की भीड़ एकत्रित हो गई थी।

मंदिर के द्वार खुलने से पूर्व महिलाओं ने मंदिर में भजन कीर्तन किए। परंपरानुसार मंदिर के पट रात्रि 12 बजे पूजा के लिए खोले। पट खुलते ही महिलाओं ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने पर माताजी व पठवारी माता का पूजन कर ठंडे सीले का प्रसाद चढ़ाया।

इस दिन महिलाओं की ओर से विशेष रूप से परिवार में रुके हुए मांगलिक कार्यों की जल्द स्वीकृति व शीतलता प्रदान करने की प्रार्थना करते मत्था टेंका। परिवार की सुख शांति व समृद्धि के लिए महिलाओं ने घर के दरवाजे और दीवार पर हल्दी, चावल का छाप लगाया।

इसी प्रकार प्रगति नगर स्थित शिव हनुमान मंदिर पर भी रात्रि से ही शीतला माता का पूजन करने वाली महिलाओं का तांता लगा रहा। दोनों ही मंदिरों पर सुरक्षा की दृष्टि से महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।

खबरें और भी हैं...