बदनावर। ग्राम तिलगारा की आदिवासी विवाहित महिला को इलाज करवाने के बहाने बांसवाड़ा ले जाकर आरोपी ने दुष्कर्म किया। किंतु जब इलाज नहीं करवाया तो जैसे तैसे अपने गांव आकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट के अनुसार जब से महिला का विवाह हुआ वह अक्सर बीमार रहती थी। इसलिए मां नहीं बन पाई थी। गए साल उसने बेटे को जन्म दिया किंतु 4 दिन बाद ही उसकी मृत्यु हो गई थी। गत 23 अप्रैल को जब वह गांव में किराने का सामान लेने जा रही थी तो रास्ते में उसकी जान पहचान का आरोपी शांतिलाल पिता गोविंद निवासी बिलपांक जिला रतलाम मिला। उसने इलाज कराने के लिए अपने साथ चलने का कहा। बोला कि मैं शहर में तेरा अच्छा इलाज कराऊंगा। जिससे मां बनने में समस्या नहीं आएगी। फिर वह जबरदस्ती बस में बिठा कर बांसवाड़ा ले गया।
जहां किसी के खेत पर बनी झोपड़ी में रखकर बार बार दुष्कर्म किया। दो दिन पहले कहा कि मेरा इलाज नहीं करवाया तो वह बोला कि मेरे पास इलाज के लिए खर्च करने के पैसे नहीं है। अगर ज्यादा तेज चली तो जान से खत्म कर दूंगा। फिर डर के मारे मौका पाकर बस में बैठकर गांव आई तथा पति को घटना बताई और बदनावर आकर रिपोर्ट की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.