कलचुरी कलाल समाज के धरमपुरी तहसील क्षेत्र के सभी सजातीय बंधुओं की ओर से होली के पावन पर्व पर होली मिलन समारोह निजी गार्डन में मनाया गया। जिसमें समाज के कई वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज के स्थानीय चुनाव में विजय होकर आए जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र जायसवाल ठीकरी, नगर परिषद अध्यक्ष सुमित जायसवाल, धरमपुरी नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता कमलेश जायसवाल का समाज के सभी वरिष्ठ जनों की ओर से सम्मान किया गया।
साथ ही समाज के वरिष्ठ मप्र जायसवाल सर्व वर्गीय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद डोंगले डवोकेट को विगत दिनों मिले "विद्या भूषण पुरस्कार 2023" पर सभी सजातीय बंधुओं ने बधाई देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर शैलेंद्र जायसवाल की ओर से विशेष रूप से निमाड़ के प्रसिद्ध व्यंजन मलपुआ की व्यवस्था रखी गई व फूलों की होली खेली गई।
साथ ही आगामी वर्ष के लिए समाज की रूपरेखा बनाई गई, जिसमें राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन मंदिर महेश्वर जन्म उत्सव समिति में पूरे इंदौर संभाग के सजातीय बंधुओं को सदस्य बनाने का अभियान प्रारंभ किया। वहीं समाज की धर्मशाला पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ डॉ जी एन मालवीय, राम डोंगले ,पवन जायसवाल, रामेश्वर मालवीय, रामलाल मालवीय, लक्ष्मीचंद डोंगले, सुशील डोंगले, अजय मालविया, बंसीलाल मालवीय, जगदीश राय, अनिल मालवीय , हरीश मालविया , बंटी जायसवाल ,संजय जायसवाल सहित वरिष्ठ जनों की ओर से अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम का संचालन विनोद वर्मा ने किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.