• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • After Sending Substandard Material And Postponing The Marriage Ceremony, The Administration Filed A Case Against The Firms

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गड़बड़ी मामला:घटिया सामग्री भेजने व विवाह समारोह स्थगित करने के बाद प्रशासन ने फर्मस पर दर्ज करवाया केस

धार3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री कन्या दान व निकाय योजना के तहत दी जाने वाली सामग्री में हुई गड़बड़ी को लेकर प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सामग्री समय पर नहीं देने वाली फर्मस को ब्लैक लिस्टेड करने के साथ पुलिस के द्वारा फॉर्म मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें इंदौर, रतलाम सहित शिवपुरी के बड़े ठेकेदार हैं, जिनके द्वारा टेंडर लेने के बाद गुणवत्ता के अनुसार सामग्री नहीं दी गई थी।

वहीं एक कंपनी ने तो आयोजन वाले दिन तक सामान ही नहीं पहुंचाया, जिसके कारण ही विवाह समारोह निरस्त करना पड़ा था। इस मामले में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने भी सरकार को घेरा था व भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे। जिसके बाद अब इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई शुरू करते हुए ठेकेदारों को ही आरोपी बनाया है। इस पूरे प्रकरण में कल रात्रि के समय डही थाने पर पुलिस ने कुल दो प्रकरण दर्ज किए है।

दरअसल प्रदेश स्तर से आदेशों के अनुसार जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था। प्रत्येक ब्लॉक में इस तरह के आयोजन के दौरान विवाह करने वाले जोडों को उपहार के रूप में सामग्री सरकार की और से दी जानी थी, इसको लेकर ही टैंडर आमत्रिंत किए गए थे। मनावर में आयोजित समारोह के दौरान सबसे पहले घाटिया सामग्री देने की बात सामने आई थी, एसडीएम के समक्ष भाजपा नेता सहित कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने भी सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए थे। ऐसे में मनावर में विवाह समारोह जरूर हुआ, पर सामग्री बाद में देने की बात कही गई। इसके बाद 15 मार्च को डही ब्लॉक में विवाह समारोह का आयोजन किया गया, यहां पर कुल 321 जोडों को सात फेरे लेने थे, एक दिन पूर्व कुक्षी एसडीएम अपनी टीम को लेकर डही पहुंचे व प्रदान की जाने वाली सामग्री को देखने के लिए पहुंचे।

पंखुडी गिरी

डही में होने वाले आयोजन को लेकर अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान कन्यादान में घरेलू उपयोग में दी जाने वाली सामग्री का परीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों के सामने ही जब सप्लांय किया गया पंखा चलवाकर देखा तो उसकी पंखुडी चलते-चलते बाहर गई। इसके अलावा दूसरी सामग्री की भी क्वालिटी मापदंडी अनुसार कमजोर पाई गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद समारोह में किरकिरी से बचने के लिए आयोजन को निरस्तो कर दिया गया। जबकि आयोजन की सारी तैयारियां कर ली गई थी।

पहली बार यह आयोजन 9 फरवरी को होना था, इसके बाद 25 फरवरी की तारीख तय की गई, किंतु बाद में तारीख आगे बढ़ाते हुए अंत में 15 मार्च को विवाह आयोजन होना था। इस दिन भी सामग्री घटिया होने के चलते आयोजन स्थगित कर दिया गया था। विवाह स्थल मंडी प्रांगण में टेंट लग चुका था, स्टेज के साथ हवन कुंड भी बनकर तैयार हो गया था, अचानक ही आयोजन स्थगित किया गया था। इसको लेकर कुक्षी के कांग्रेस विधायक सुरेंद्रसिंह बघेल द्वारा भी सीएम को एक पञ लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी गई थी।

प्रदेश अध्यक्ष ने दिया था आश्वासन

बूथ विस्तार अभियान के तहत शक्ति केंद्रों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से चर्चा व युवा सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा धार पहुंचे थे। यहां पर पञ परिषद में प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने आश्वासन दिया था कि पूरे मामले में जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश मंत्री से चर्चा की गई हैं, मामले से प्रदेश के सीएम को भी अवगत करवाया जाएगा। जिसके बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इन फर्मस पर प्रकरण दर्ज

डही में आई घटिया सामग्री को लेकर जनपद सीईओ कंचना डोंगरे कल रात के समय डही थाने पर पहुंची, जहां पर विभागीय आवेदन सहित गुणवत्ता को लेकर आई जिला स्तर की एक रिपोर्ट भी सौंपी। जिसके आधार पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरु कर दी। इस मामले में अम्बिका ट्रेडर्स ग्राम बाकानेर के नवीन पाटीदार, अनुमालव इंफ्रास्ट्रचर रतलाम के आशीष चौपड़ा, आरएम सेल्स एंड सप्लायर्स गांधी चौक की मालिक वर्षा पति राममोहन गोयल शिवपुरी के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज किया गया है। सीईओ के अनुसार इन फॉर्मों को चांदी के आभूषण, स्टील के बर्तन, इलेक्ट्रानिक आइटम, फर्नीचर, कपडे सहित श्रृंगार का सामान देना था, किंतु सामग्री घटिया व गुणवत्ताहीन इनके द्वारा भेजी गई थी। सामग्री का अवलोकन जिला स्तर की एक टीम द्वारा भी किया गया था, जिसमें भी गुणवत्ता सही नहीं पाई गई थी।

सामान ही नहीं पहुंचा

डही सीईओ की और से कुल दो प्रकरण दर्ज करवाए गए है। दूसरे प्रकरण में इंदौर की एक फॉर्म विपुल कार्प के प्रोप्रायटर विपुल जैन के खिलाफ दर्ज हुआ है। इस फॉर्म को 32 इंच कलर टीवी, 3 स्टार बीआई सहित दीवार घड़ी देनी थी, किंतु उक्त फॉर्म ने सामान ही नहीं पहुंचाया था। थाना प्रभारी उनि प्रकाश सरोदे के अनुसार जनपद सीईओ की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ था, इसी आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया।