शहर में वसंत पंचमी पर महाराजा भाेज स्मृति वसंताेत्सव समिति द्वारा गुरुवार काे मां सरस्वती का जन्माेत्सव भाेजशाला में मनाया जाएगा। सुबह लालबाग से मां वाग्देवी के तेलचित्र के साथ शाेभायात्रा निकाली जाएगी। 989वां महाेत्सव के चलते भाेजशाला व शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बैरिकेडिंग कर स्थानीय से लेकर जिला, एसएएफ, एसटीएफ, लाइन व दूसरे जिलाें का बल तैनात किया गया है। इंटेलिजेंस एजेंसियां भी सक्रिय हाे गई हैं। बुधवार काे इंदौर आईजी राकेश गुप्ता ने भोजशाला के पूरे परिसर का निरीक्षण कर पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई अंतिम तैयारियाें काे परखा।
दाेपहर बाद हिंदू समाज ने भाेजशाला परिसर काे पानी से धाेकर भगवा पताकाओं से सजावट की। गर्भगृह काे फूलों से सजा कर यज्ञ मंडप को केले के पत्ते व गोबर से लीप कर पूजन के लिए तैयार किया। वसंत पंचमी पर सूर्योदय के साथ ही मां वाग्देवी का पूजन और दर्शन का दौर शुरू होगा, जो दिनभर जारी रहेगा। गर्भ गृह दर्शन, महाआरती, वेदारंभ संस्कार सहित यज्ञ में श्रद्धालुओं द्वारा आहुतियां दी जाएगी।
माेतीबाग चाैक से भाेजशाला के गेट तक पूरे परिसर में बैरिकेड्स लगाए गए हैं, साथ ही चौकी के पास स्थित मैदान में वॉर्च टॉवर के माध्यम से पुलिस जवान नजर रखेंगे। पूरे परिसर में अतिरिक्त पुलिसबल के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। भोजशाला का मामला संवेदनशील होने के कारण प्रशासन सहित प्रदेश सरकार की भी नजर बनी रहती है।
550 पुलिसकर्मियों के साथ सीसीटीवी कैमरे से रखेंगे निगरानी, जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से भाेजशाला परिसर व शहर में जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से 32वीं वाहिनी उज्जैन, 24वीं वाहिनी जावरा, 15वीं वाहिनी इंदौर, पीआरटीएस इंदौर, झाबुआ, आलीराजपुर जिलों से कुल 550 पुलिसकर्मियों का बल मिला हैं। कुल 6 सेक्टर में पुलिस सुरक्षा रहेगी। हर सेक्टर में सीएसपी, एसडीओपी, दो थाना प्रभारी सहित पुलिसबल रहेगा।
शोभायात्रा के साथ चार टीमें तैनात रहेगी। 22 ऊंचे भवनों से भी पुलिसकर्मी निगरानी करेंगे। पुलिस की चार मोबाइल वाहन समेत गली-मोहल्ले में बाइक टीम सतत भ्रमण करेगी। साइबर क्राइम ब्रांच की टीम भी निगरानी रखेगी। सीसीटीवी एंड सर्विलांस व्हीकल समेत वाटर केनन के साथ मिनी क्रेन, एक टुकड़ी अश्वरोही दल भी तैनात रहेगी।
सूर्याेदय के साथ शुरू हाेगा यज्ञ
आज सूर्योदय के साथ ही प्रकांड पंडितों के नेतृत्व में भाेजशाला में यज्ञ किया जाएगा। जाे सूर्यास्त तक अनवरत चलेगा। शहर सहित जिलेभर से श्रद्धालु मां वाग्देवी के दर्शन के लिए भाेजशाला पहुंचेंगे। सुबह 10 बजे लालबाग से मां वाग्देवी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जाे शहर के प्रमुख मार्गाें से हाेकर दोपहर 12 बजे भोजशाला पहुंचेगी। जहां सकल हिंदू समाज द्वारा महाआरती की जाएगी। इसके बाद मुख्य अतिथि आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार व विशेष अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी धर्मसभा करेंगे। इस बार सर्व समाज ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 15 से अधिक फूड स्टाॅल लगाई जाएगी। जहां निःशुल्क चाय, पानी और नाश्ते की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
आईजी ने निरीक्षण कर तैयारियाें काे देखा प्रशासन द्वारा की गई तैयारियाें का निरीक्षण करने के लिए इंदौर आईजी राकेश गुप्ता ने भोजशाला के पूरे परिसर का निरीक्षण कर तैयारियों काे देखा। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने महोत्सव के दौरान होने वाले आयोजन सहित प्रशासन द्वारा की गई तैयारियाें के बारे में अवगत कराया। आईजी ने भाेजशाला समेत परिसर में करीब पौन घंटे तक भ्रमण कर एसपी को उचित दिशा-निर्देश भी दिए। एएसपी देवेंद्र पाटीदार, एडीएम शृंगार श्रीवास्तव सहित अधिकारी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.