अपहरण व रेप के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी झाबुआ जिले में पदस्थ एक पुलिसकर्मी का बेटा हैं, जिसपर पूर्व में भी मारपीट सहित छेडछाड़ की धारा में प्रकरण दर्ज था। आरोपी लगातार स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक नर्स को परेशान कर रहा था, जिसके बाद नर्स ने ही कोतवाली थाने पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था। हालांकि पुलिस से बचने के लिए आरोपी जय पिता दीपक देवरे निवासी शिव विहार कॉलोनी ने अग्रिम जमानत आवेदन भी कोर्ट में प्रस्तुत किया था, किंतु आवेदन खारिज होने के बाद अब पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। थाने की कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपी जय देवरे को जल्द ही कोतवाली पुलिस कोर्ट के समक्ष पेश करेगी।
दरअसल गत दिनों पुलिस अधीक्षक कार्यालय में होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने महिला संबंधी प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताए घटनाक्रम के अनुसार वर्ष 2018 से धार जिला अस्पताल में पदस्थ हैं, इस दौरान किराए के मकान में पास में रहने वाले आरोपी जय देवरे से पीड़िता की मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच बातचीत के दौरान ही प्रेम संबंध बने थे, आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए थे।
हालांकि बाद में आरोपी ने दूसरी जगह शादी कर ली, ऐसे में पीड़िता ने भी परिवार की सहमति से अन्य जगह शादी कर ली थी। किंतु आरोपी जय देवरे ने पीड़िता का पीछा करना शुरु कर दिया व अलग-अलग नंबरों से फोन करने लगा था। जिसके कारण पीड़िता ने सबसे पहले कोतवाली थाने पर 4 सितबंर 2022 को छेडछाड़ सहित मारपीट की धारा में प्रकरण दर्ज करवाया था, इस मामले में पुलिस ने पहले ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया था।
चाकू दिखाकर डराया
पीडिता के अनुसार पहले दर्ज प्रकरण के बाद भी आरोपी लगातार परेशान कर रहा था, जिसके बाद 5 अक्टूबर 2022 को जब पीड़िता अस्पताल से फिर अपने घर की और जा रही थी तभी आरोपी ने कॉलोनी के बाहर स्थित सांवरिया मार्केट दुकान के समीप युवती को रोका व जबरदस्ती स्कूटी पर बैठकर डरा धमकाकर अपने साथ जेलरोड की और लेकर गया, जहां पर तालाब किनारे आरोपी ने चाकू दिखाकर धमकी देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था।
इस मामले में ही पुलिस ने अब आरोपी जय देवरे को अरेस्ट किया है। पीड़िता ने इस मामले में पूर्व में कलेक्टर सहित एसपी की जनसुनवाई में भी आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग रखी थी। थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के अनुसार पीड़िता ने पूर्व में दिए बयानों के आधार पर प्रकरण दर्ज किया था, इसी मामले में युवक को लेकर थाने पर आए है। मामले की जांच जारी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.