• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dindori
  • Distributed Certificates Of Official Announcement, Now The Preparation Of The Chairman Intensified

जिला पंचायत सदस्यों के विजयी सदस्य:आधिकारिक घोषणा के बांटे प्रमाण पत्र, अब अध्यक्ष की तैयारी तेज

डिंडौरीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पिछले 1 माह से पंचायती राज चुनाव को लेकर चल रही गहमागहमी और चुनावी अटकलों पर विजेता प्रत्याशियों की घोषणा के बाद विराम लग गया है। चुनाव परिणामों की घोषणा 14 और 15 जुलाई को जिला मुख्यालय में की गई। 14 जुलाई को पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों के विजेता प्रत्याशियों को जीत की आधिकारिक घोषणा तहसील स्तर पर हो चुकी है।

साथ ही विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। वहीं 15 जुलाई को जिला पंचायत की 10 सीटों पर हुए मतदान की अंतिम आधिकारिक घोषणा कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा की उपस्थिति में की गई। सभी जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

पंचायत चुनाव में जनपदों एवं जिला पंचायत की सीटों पर विजेता प्रत्याशियों की अधिकारिक घोषणा के बाद अब जिले की सभी सातों जनपदों एवं जिला पंचायत में अध्यक्षों के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवार अन्य जनपद सदस्य और जिपं सदस्यों को अपनी टीम में शामिल किए जाने के हर संभव प्रयास जारी कर चुके हैं। फिलहाल अटकलों का दौर जारी है। अंतिम फैसला आने वाले कुछ ही दिनों में साफ होकर सामने आ जाएगा।

जिला पंचायत सदस्यों की घोषणा

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक-1

  • ज्योति धुर्वे 19191
  • देवबती वाले 6618

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक- 2

  • अंजू व्यवहार 11986
  • रोशनी गवले 5567

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक- 3

  • प्रीतम मरावी 7454
  • सिया पट्टा 5843

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक- 4

  • हेमवती 13530
  • सविता सिहारे 10418

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक- 5

  • हीरा देवी परस्ती 18970
  • वृंदा परस्ते 7962

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक- 6

  • वीरेंद्र बबलू परस्ते 10605
  • मानस मसराम 4293
  • रामकृपाल मरकाम 4210

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक- 7

  • रूदेश परस्ते 21770
  • भुवनेश्वर हस्तपुरिया 6901
  • अमरजीत सलूजा 5372

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक- 8

शगुन कुसराम 14833 कृष्ण उरैती 14330

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक- 9

  • चैन सिंह भवेदी 7296
  • बंदना मंडावी 5715

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक- 10

  • रेखा आर्मो 12185
  • सुकलवती 8588