डिंडौरी के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में बुधवार को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। परिसर में मौजूद लोगों मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। वरिष्ठ मतदाताओं का श्रीफल से सम्मान किया गया। नव मतदाता को परिचय पत्र दिया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर विकास मिश्रा, एसपी संजय सिंह, एसडीएम बलवीर रमन, एएसपी जग्गनाथ मरकाम, वरिष्ठ मतदाता जेपी गर्ग, देवी शुक्ला, जेएस मिश्रा, एनके शुक्ला, एचएस पांडेय, डीएस भगत, केपी पांडेय, हीरा लाल दुबे, आरबी मिश्रा, एनएस पटेल, केपी दाहिया, जगदीश गिरी, केएल यादव, थर्ड जेंडर मतदाता नाजनीन मौसी, प्रियंका, शिवानी को श्रीफल देकर सम्मानित किया।
बीएलओ और कर्मचारी सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शहपुरा विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ धनीराम टेमरे, सम्पतिया मरावी, शिव प्रसाद दुबे। डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र से भगत सिंह मरावी, नानू सिंह धुर्वे, सोहन सिंह ठाकुर, बालक राम मरकाम। निर्वाचन कार्यालय से दीपांशु दुबे, रोहित रैकवार, मनदीप झारिया, रूपेंद्र पट्टा, दीपक सैयाम, अंकित बिटले, कुलेश परस्ते, कैलाश ठाकुर, लखन साहू सम्मानित किए गए।
निबंध प्रतियोगिता में संजना सिंह प्रथम
मंच से नवमतदाता रवि कुमार धुर्वे को परिचय पत्र दिया गया। निर्वाचन कार्यालय द्वारा कराई गई निबंध प्रतियोगिता में छात्रा संजना सिंह को प्रथम, चंद कुमार धुर्वे को द्वितीय, रमेश मरावी को तृतीय पुरस्कार दिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पारुल द्विवेदी प्रथम, आयुषी अवधिया द्वितीय और ललित कुमार को तृतीय स्थान आने पर प्रमाण पत्र दिया गया।
कलेक्टर बोले- हम दूसरे देशों से बेहतर
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में संबोधित करते हुये कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि भारत मे भले ही बड़ी बड़ी इमारतें न बनी हो, लेकिन भारत का लोकतंत्र मजबूत है। सीरिया, फिलिस्तीन में आए दिन खून-खराबा हो रह है। दूसरे देश भी शांति के लिए भारत की तरफ देखते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.