लोगों ने तहसीलदार से की शिकायत:कॉलोनाइजर ने पहले कहा था- सभी सुविधा देंगे, अब गाली-गलौज करते हैं

आरोन6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
तहसील में ज्ञापन देते काॅलाेनी के रहवासी। - Dainik Bhaskar
तहसील में ज्ञापन देते काॅलाेनी के रहवासी।

कस्बे के वार्ड 9 स्थित शिवशक्ति नगर के रहवासियों ने मंगलवार को तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव से कॉलोनाइजरों की शिकायत की। इन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब कॉलोनी में प्लॉट बेचे गए, तो हमारे कॉलोनाइजरों ने बिजली, पानी, सड़क समेत सभी सुविधाएं देने का वादा किया था, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी अब तक यह नहीं मिली। हम लोग उनके पास जाते हैं, तो गाली-गलौज करके भगा देते हैं। तहसीलदार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं आवेदन में रहवासियों ने बताया कि राधामोहन माथुर, रमेश शर्मा व राजेश शर्मा ने शिवशक्ति नगर में प्लॉट विक्रय किए थे और कहा था कि कॉलोनी डायवर्टेड है।

इन लोगों ने विक्रय के समय झूठा आश्वासन दिया। अभी इस कॉलोनी में करीब 70 घर बने हुए हैं। लेकिन हर दिन हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि न तो पक्की सड़क है और न ही बिजली व पानी का इंतजाम है। इसलिए कॉलोनाइजरों से नियम का पालन कराते हुए इन पर कार्रवाई की जाए। साथ ही, स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए यहां विकास कार्य कराए जाएं। वहीं, इस बारे में राधामोहन माथुर ने कहा कि हम लोग किसी के साथ भला क्यों गाली-गलौज करेंगे। कॉलोनी में डीपी रखी है, वह जल्द स्वीकृत हो जाएगी। पानी की समस्या तो पूरे आरोन में है। जिस ट्यूबवैल से सप्लाई करते थे, वह सूख गया है।

खबरें और भी हैं...