एक दिन पहले गांव से उठाकर लाए थे ट्रांसफार्मर:बिजली कंपनी के अधिकारी को दफ्तर में घुसकर पीटा

आरोन9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

बिजली कंपनी के सहायक प्रबंधक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। 51 साल मोहम्मद अनस हाशमी को कंपनी के ही एक पूर्व अस्थाई कर्मचारी ने दफ्तर में घुसकर पीट दिया। आरोपी का नाम सोनू यादव बताया जाता है। प्रबंधक के मुताबिक आरोपी करीब एक माह पहले तक उनके ही दफ्तर में डाटा पंचिंग ऑपरेटर के पद पर था। उसे हट दिया गया था। बताया जाता है कि सोमवार को प्रबंधक अपनी टीम के साथ ग्रामीण इलाकों बकाया वसूली के लिए निकले थे।

इसी दौरान एक गांव में उन्होंने बकाया होने की वजह से ट्रांसफार्मर उठवा लिया। उसे लेकर गांव में विवाद की स्थिति भी बनी थी लेकिन तब मामला ज्यादा नहीं बढ़ा। बताया जाता है कि गांव के किसानों ने आरोपी से संपर्क कर उक्त ट्रांसफार्मर वापस दिलवाने की बात की थी। दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरोपी ने प्रबंधक से ट्रांसफार्मर वापस देने को कहा था। इस बात पर प्रबंधक ने आरोपी से कहा कि उसे इस मामले में दखल देने की जरूरत नहीं है। ट्रांसफार्मर नियम के मुताबिक ही वापस किया जाएगा। इसी को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने हमला कर दिया।

खबरें और भी हैं...