बरोद चक गांव की घटना:शराब पीने से रोका तो बुुजुर्ग महिला का घर जलाया

गुना13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

आरोन थाने के बरोद चक गांव में बुजुर्ग महिला के घर आगजनी की घटना हुई है। बरोद चक निवासी गुलाब बाई अहिरवार का आरोप है कि होली की दूज पर रात में उसके पड़ोस में रहने वाले सिरनाम, शिवचरण, गजराज सिंह शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे। उन्होंने आरोपियों द्वारा अपशब्द कहने पर विरोध किया तो वे इतना नाराज हो गए कि कुछ समय बाद वृद्धा के घर में आग लगा दी।

आगजनी में गृहस्थी के सामान व एक गाय भी जलकर मर गई। थाने में सुनवाई न होने की वजह से उसने मंगलवार को एसपी ऑफिस आकर शिकायत दर्ज कराई। हालांकि दूसरा पक्ष भी गुना पहुंचा और आरोपों को नकारते हुए दावा किया है कि महिला के बेटों ने एक मृत बछड़े को आग के हवाले कर दिया। उन्हें फंसाने के उद्देश्य से पनवाड़ी चौकी में शिकायत भी दर्ज करा दी है।

खबरें और भी हैं...