तलवारबाजी की घटना:रांग नंबर पर हुई कहासुनी से बढ़ा विवाद

गुना9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

एक शख्स ने मोबाइल पर किसी का नंबर डायल किया। फोन किसी और को लग गया। फिर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि जिस शख्स से रांग नंबर लगा था, उस पर तलवार से हमला कर दिया गया। हमला करने वाला शख्स वह बताया जाता है, जिसे गलती से फोन लग गया था। हमले में घायल हुए बूढ़े बालाजी निवासी अमोल सिंह कुशवाह ने बताया कि उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि लगभग तीन महीने पहले उनके मोबाइल से एक रांग नंबर डायल हो गया।

कॉल जिस शख्स के नंबर पर कनेक्ट हुआ उनका नाम उमरिया निवासी कल्लू लोधा बताया जा रहा है। इस कॉल के दौरान दोनों के बीच गरमा-गरमी हो गई। बस यही से शुरू हुई रंजिश से तलवारबाजी की नौबत आ गई। अमोल सिंह ने आरोप लगाया कि सोमवार रात 8 बजे कल्लू दो साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया।

खबरें और भी हैं...