अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी पोस्टमैन एवं एमटीएस का संभागीय अधिवेशन गुना में संपन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष बीएम मिश्रा ने की, वहीं मुख्य अतिथि बीएस शाक्य एवं आरएस तिवारी थे। जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में एससी जैन, आरके चौबे, डॉ. विष्णु शर्मा, राम सिंह धाकड़ के अलावा विनोद प्रजापति एवं आरके सोनी मंचासीन रहे। अधिवेशन में डाक कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर चर्चा हुई।
इस दौरान केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी, मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया गया एवं केन्द्र सरकार से मांग की गई कि यदि कर्मचारियों विरोधी नीतियां वापिस नहीं ली गई तो कर्मचारियों को सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा। इसके अलावा खाली जगह पर शीघ्र भर्ती, पुरानी पेंशन बहाली आदि मांगों पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया गया।
अधिवेशन में आगामी सत्र के लिए नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें ग्रुप सी के संभागीय अध्यक्ष बीएस कुशवाह शिवपुरी, सचिव सचेन्द्र तिवारी, कोषाध्यक्ष केके भार्गव, पोस्टमैन एमटीएस के संभागीय अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, सचिव अभिषेक दुबे एवं संभागीय कोषाध्यक्ष किशनलाल जाटव निर्वाचित हुए। अधिवेशन में गुना, शिवपुरी एवं अशोकनगर के बड़ी संख्या में डाक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आरके सोनी एवं आभार बीएम मिश्रा ने माना।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.