कोतवाली गली में सोमवार सुबह एक गुमटी में इसी वजह से आग लग गई। इसमें रखी एक एलईडी, सीरिज लाईट, सीलिंग लाईट, नमकीन अन्य सामान जल गया। दुकानदार ने कलेक्ट्रेट में जाकर आवेदन दिया और नपा से हर्जाना मांगा। दुकानदार ने फरियादी जितेन्द्र परिहार ने बताया कि वह इलेक्ट्रॉनिक सामान की रिपेयरिंग का काम करते हैं।
सफाई कर्मियों ने उनकी गुमटी के पास पड़े कचरे में आग लगा दी। आग की चपेट में गुमटी भी आ गई। इस दौरान गुमटी रखा 50-60 हजार रुपए का सामान एवं नगदी जलकर स्वाह हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मोबाइल पर दी। जिसके बाद वह भगा-भगा दुकान पहुंचा। यहां फायर ब्रिगेड गुमटी की आग बुझा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.