शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर लंबे समय से बरती जा रही लापरवाही के कारण हालात बिगड़ गए हैं। हाल ही में जब मानसून की पहली बारिश हुई तो शहर के बंद पड़े नाली-नालों से पानी नहीं निकल पाया और सड़कों पर भर गया। अब हालात पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। सीएमओ निशांक धाकड़ ने गंदगी फैलाने वालों पर भी सख्ती शुरू कर दी है।
सुबह निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऐसे दुकानदारों का चालान बनवाया, जिन्होंने गंदगी फैलाकर रखी हुई थी। स्वच्छता निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने उनके निर्देश पर पटेरिया भोजनालय हनुमान चौराहा, धर्मपाल सिंह चौहान की कबाड़ की दुकान और कैंट रोड पर अलग-अलग प्रतिष्ठानों के सामने कचरा फैला होने पर 500-500 का चालान बनाया।
वहीं जीनघर स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर भी 2 हजार का जुर्माना लगाया गया। सीएमओ ने बताया कि सुबह सफाई होने के बाद इन दुकानदारों द्वारा गंदगी फैलाई गई थी। इसलिए कार्रवाई की ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.