जनपद पंचायत चांचौड़ा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव की बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बैठक में समस्त सचिव तो उपस्थित हुए लेकिन सहायक सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सामूहिक हड़ताल पर होने के कारण उपस्थित नहीं हुए।
इस अवसर पर एसडीएम विकास कुमार आनंद, जनपद सीईओ एमके घनघोरिया, नोडल अधिकारी, समग्र अधिकारी, एसबीएम ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, बीपीओ, सहित खंड स्तरीय समस्त अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से संबंधित ईकेवायएसी, बैंक खाता, आधार अपडेशन, संबंधी कैंपों का आज 11 ग्राम पंचायतों में आयोजित किए गए। वहीं बैठक में बताया गया कि प्रतिदिन कलस्टर बार 11 ग्राम पंचायतों में कैंप आयोजित किए जाना है। जिसका आदेश जारी किया जा चुका है।
आज की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी ने योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी समस्त सचिवों को प्रदान की एवं प्रश्न-उत्तर कर कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण भी किया गया। सीईओ ने अभी संपूर्ण योजना का सचिव एवं उपस्थित अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। योजना के नोडल अधिकारी द्वारा भी संपूर्ण जानकारी ईकेवाईसी, आधार अपडेशन, बैंक खातों से संबंधित जानकारी आदि पर सचिवों से चर्चा की गई। अनुविभागीय अधिकारी ने समस्त सचिवों को योजना के संबंध में जानकारी देते हुए सख्त निर्देश दिए हैं एवं सचिवों से आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता के सहयोग न करने पर व्यक्तिगत सीईओ अथवा स्वयं को अवगत कराने के निर्देश दिए एवं प्रतिदिन ईकेवाईसी आधार अपडेशन आदि की जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर देने के निर्देश दिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.