सीएम राइज मॉडल उमा विद्यालय राघौगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य संजय कुमार जैन के निर्देशन व कार्यक्रम अधिकारी जयदीप सिंह बीकावत के मार्गदर्शन में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ गोदग्राम विजयपुर में किया। इसमें मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष रामस्वरूप मीना नगरपालिका राघौगढ़ एवं विधायक प्रतिनिधि जयभान सिंह शासकीय हाई स्कूल प्राचार्य सुषमा रघुवंशी, सीएम राइज माध्यमिक विंग के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार जैन उपस्थित हुए। मंच-संचालन डॉ. मधु मीना के द्वारा किया गया।
छात्र-छात्राओं की बौद्धिक कक्षा अरविंद कुमार तिवारी, दिनेश कुमार मिश्रा के द्वारा ली गई। विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। द्वितीय दिवस छात्र- छात्राओं द्वारा शा.हाई स्कूल विजयपुर की वाटिका की साफ-सफाई व सुव्यवस्थित किया। इसके उपरांत अतिथि शिशुपाल सिंह गुर्जर ने छात्रों के बीैद्धिक विकास की कक्षा ली एवं सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियां अमन कश्यप के द्वारा कराई गई।
तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा इकाई सीएम राइज मॉडल उमा विद्यालय राघौगढ़ के बैनर तले गोदग्राम विजयपुर में स्वच्छता रैली निकाली गई एवं गांव में स्वच्छता का संदेश दिया गया एवं बौद्धिक विकास की कक्षा लक्ष्मी मिश्रा ने ली और सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियां कराई गई। आगामी दिवस के लिए कार्यक्रम अधिकारी जयदीप सिंह बी कावत ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.