• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Guna
  • Bhopal Ijtema Mela Case; Israel Khan PM Report, Judicial Investigation Continues In Guna

हेड इंजरी से हुई थी इसराइल की मौत:शुरुआती PM रिपोर्ट में हुआ खुलासा; ज्यूडिशियल जांच जारी

गुना6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मंगलवार को पुलिस की कथित पिटाई से हुई युवक की मौत के मामले में शुरुआती PM रिपोर्ट आ गई है। इसके अनुसार हेड इंजुरी से मौत हुई। इसी की वजह से ब्रेन हेमरेज हुआ। हालांकि, यह अंतिम रिपोर्ट नहीं है। FSL जांच में और भी जानकारी सामने आ सकती है। उधर, मामले की ज्यूडिशियल जांच जारी है। जज पुलिस से कई जानकारियां ले रहे हैं।

यह था मामला

गोकुल सिंह के चक्क पर रहने वाला इसराइल खान (30) तीन दिन से भोपाल में आयोजित इज्तिमा में गया था। सोमवार शाम वह इंटरसिटी ट्रेन से वापस गुना लौटा। स्टेशन से उतरकर वह ऑटो से अपने घर के लिए निकला। इसी दौरान कुशमौदा चौकी पर उसे पुलिस ने कथित तौर पर रोक लिया। एक केस में उससे पूछताछ करनी थी। यहीं पर पुलिस ने उसे रोका। इसी दौरान उसे चक्कर आने लगे। पुलिस उसे उठाकर जिला अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

देर रात तक बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के नागरिक अस्पताल में इकट्ठा हो गए। लगभग 10 थानों की पुलिस तैनात करनी पड़ी। अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया। रात 12 बजे एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर और SP से मुलाकात की। उनके आश्वासन के बाद सभी लोग माने और बॉडी को PM रूम में रखवाया। मंगलवार सुबह तीन डॉक्टरों के पैनल ने PM किया। इसकी पूरी वीडियोग्राफी कराई गयी। चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच करने के आदेश के बाद ही शव को लेकर घर पहुंचे।

सिर में लगी थी चोट

अभी तक यह माना जा रहा था कि युवक को चक्कर आये और वह बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी यही मान कर चल रही थी कि कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गयी होगी। यही बात पुलिस बोल भी रही थी। लेकिन शुरुआती PM रिपोर्ट ने इस दावे को खारिज कर दिया है। PM रिपोर्ट के अनुसार हेड इंजरी से उसकी मौत हुई थी। SP पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि PM रिपोर्ट में मौत का कारण हेड इंजरी ही आया है। हालांकि यह कन्क्लुसिव नहीं है। डिटेल्ड रिपोर्ट के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। सूत्रों से जानकारी लगी है कि युवक का सिर किसी चीज से टकराया, जिससे ब्रेन हेमरेज हुआ। अचानक टकराने से दिमाग ने काम करना बंद कर दिया।

सिर में चोट कैसे आयी?

अब इस मामले में बड़ा सवाल यही है कि युवक के सिर में चोट कैसे आयी। यह दावा किया जा रहा था कि उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। उससे मारपीट भी नहीं हुई। लेकिन PM रिपोर्ट ने इस दावे को झुठला दिया। युवक के सिर में चोट थी। यह चोट उसे कैसे आयी होगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। चक्कर आने से वह जमीन पर गिर पड़ा, पुलिस की मारपीट में उसके सिर में चोट लगी या फिर धक्का लगने से उसका सिर किसी चीज से टकराया, यह सवाल अनसुलझा ही है।

तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया था PM

मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में युवक के शव का PM किया गया था। तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया था। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। जब जज मृतक के घर ज्यूडिशियल जांच करने पहुंचे, तब उन्होंने परिवार वालों से यह भी कहा था कि हो सकता है दोबारा PM कराया जाए। इसलिए शव को न दफनाएं। हालांकि, बाद में जज ने दफनाने की अनुमति दे दी थी। दोबारा PM की जरूरत नहीं पड़ी।